IVF Patient Success Story – A couple from Rohtak, Haryana successfully conceived after Multiple IUI & IVF failure!
#ivfsuccessstoryhindi #ivfsuccessstory #IUIFailure #IVFFailure #ivfpatienttestimonial #IndiaIVF #DrRichikaSahayShukla
री उम्र 28 साल है, हमारी शादी को पांच साल हो गए हैं, लेकिन हम गर्भ धारण नहीं हो रहा था। हमने रोहतक में स्त्री रोग विशेषज्ञ से सुझाव लिया लेकिन वहां पर भी हमारा काम नहीं बना। हमारे 3 से 4 आईयूआई फेल रहे। उसके बाद हम इंदिरा आईवीएफ गए वहां पे भी हमारा काम नहीं बना वहां पर भी हमारे 2 आईवीएफ फेल रहे,
जिसके बाद हमने उम्मीद छोड़ दी थी, उसके बाद हमने यूट्यूब पे सर्च किया, एक बार पुरा रिसर्च कर लें कि कौन सा डॉक्टर बेस्ट है और जो हमारा मुद्दा है उसका इलाज कर सकता है, क्योंकि वो उन्नत तकनीक इंदिरा आईवीएफ में भी नहीं थी जो इंडिया आईवीएफ मैं है। हमारा इश्यू था लो ओवेरियन रिजर्व का, मेरा एएमएच 1.3 था तो ये मैम से कंसल्ट किया और मैम ने हमारे को पीआरपी का सुझाव किया जिसकी वजा से हमारा नेक्स्ट आईवीएफ प्लान किया गया, पीआरपी करने के बाद और वो हमारे को सफल रहा।
Dr. Richika Mam ने बहुत गाइड किया बहुत अच्छे से इलाज किया और जैसे जैसे उन्होन बताया बिलकुल हमारे साथ वैसा ही सब अच्छा होता गया अब पायल टू बेबी के साथ कंसीव हो गई है और अभी हमरा ट्रीटमेंट आगे चल रहा है अनुभव बहुत अच्छा है खुश हैं आगे भी सब को सिफारिश करते हैं और मैम का बहुत बहुत धन्यवाद।
Add comment